नमस्कार दोस्तो, क्या आप गुण सन्धि की परिभाषा ( gun sandhi ki paribhasha ) एवं उदाहरण ( Gun Sandhi Ke Udaharan ) खोज रहे है और यदि हाँ, तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपकी खोज समाप्त हो जाएगी ।
[Gun Sandhi] गुण सन्धि किसे कहते है ? परिभाषा व 40 + उदहारण - Gun Sandhi Kise Kahate Hain |
आज के इस लेख में आपको गुण सन्धि परिभाषा और गुण संधि के 40 + उदहारण भी देखने को मिलेंगे । तो चलिए आज के इस लेख को शुरू करते है ।
गुण सन्धि किसे कहते है ? परिभाषा - Gun Sandhi Kise Kahate Hain in Hindi
परिभाषा :- " जब अ, आ के बाद इ, या ,ई ,उ या,ऊ,ऋ आते है। तब वह क्रमसः ए, ओ,औऱ अर हो जाता है। इस परिवर्तन को गुण सन्धि कहते है।"
अन्य परिभाषा :- जब ( अ , आ ) के साथ ( इ , ई ) हो तो ‘ ए ‘ बनता है , जब ( अ , आ ) के साथ ( उ , ऊ ) हो तो ‘ ओ ‘बनता है , जब ( अ , आ ) के साथ ( ऋ ) हो तो ‘ अर ‘ बनता है। उसे गुण संधि कहते हैं।
जैसे :-
- अ+इ=ए हो जाता है।
- आ+इ=ए ही होगा ।
- अ+ई=ए ही होगा ।
- आ+ई=ए ही होगा ।
- अ+उ=ओ हो जाता है।
- आ+उ=ओ ही होगा ।
- अ+ऊ=ओ ही होगा ।
- आ+ऊ=ओ ही होगा ।
- अ+ऋ=अर हो जाता है।
- आ+ऋ=अर ही होगा ।
गुण स्वर सन्धि के 50 उदाहरण हिंदी मे
1.अ+इ=ए के उदाहरण
यहां पर पूर्व पद अ तथा उत्तर पद इ जोड़ने पर ए हो
जा रहा है। इस लिए गुण सन्धि कहते है ।
2. अ+ई=ए के उदाहरण
अ, मे ई, को जोड़ने पर भी ए ही निर्माण होगा ।
3.आ+इ=ए के उदाहरण
आ, मे इ, को जोड़ने पर भी ए का निर्माण होता है।
4.आ+ई=ए के उदाहरण
आ, मे ई, जोड़ने पर भी ए मात्रा निर्माण होगा
5.अ+उ=ओ के उदाहरण
अ, मे उ, जोड़ने पर ए का निर्माण न हो कर ओ की
मात्रा का निर्माण होगा ।
6.अ+ऊ=ओ के उदाहरण
अ मे ऊ जोड़ने पर भी ओ का ही निर्माण होगा
7.आ+उ=ओ के उदाहरण
8.आ+ऊ=ओ के उदाहरण
आ मे ऊ जोड़ने पर भी ओ का ही निर्माण होता है।
अंतिम शब्द
आज हमने इस आर्टिकल में हमने गुण संधि किसे कहते हैं ? परिभाषा, व 40 + उदाहरण, शब्द लिस्ट इन सभी टॉपिक को विस्तार से व सरल भाषा मे समझने का प्रयास किया है । यदि आपको यह लेख पसंद आया है और इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें । और यदि आपको लगता है कि इस आर्टिकल में कोई कमी महसूस होती है तो नीचे हमे comment box में जरूर अवगत कराएं । ताकि हम आपकी जरूर के अनुसार आर्टिकल को बना सके , आपके सुझाव हमेशा आमंत्रित है ।
धन्यवाद !
0 टिप्पणियाँ