जीके के 10 महत्वपूर्ण सवाल | Top 10 GK Questions In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए सामान्य ज्ञान के 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर लेकर आए हैं जो की अलग-अलग विषय से संबंधित है इस पोस्ट में आपको ज्योग्राफी पॉलीटिकल हिस्ट्री साइंस और अन्य सब्जेक्ट से संबंधित 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन दिए जा रहे हैं जो की एग्जाम की दृष्टि से काफी उपयोगी है ।

यह क्वेश्चन अक्सर एग्जाम में देखने को मिलते रहे हैं Top 10 GK Questions In Hindi मैं पढ़ने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

यहां पर दिए गए जीके के 10 महत्वपूर्ण सवाल 2024 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है आप सभी इन क्वेश्चनों को अच्छी तरीके से पढ़े और अपने मस्तिष्क में याद रखे ।

तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और सभी विषयों के टॉप 10 महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन आंसर देख लेते हैं ।

Top 10 Rajasthan History GK Questions In Hindi | जीके के 10 महत्वपूर्ण सवाल

जीके के 10 महत्वपूर्ण सवाल | Top 10 GK Questions In Hindi
जीके के 10 महत्वपूर्ण सवाल | Top 10 GK Questions In Hindi


दोस्तों यहां पर सबसे पहले हमने आप लोगों के लिए राजस्थान की हिस्ट्री से संबंधित 10 महत्वपूर्ण सवाल रखे हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण राजस्थान GK हैं।

Q.1 किस सभ्यता में काले एवं लाल रंग के मृदभाण्ड मिले है ?
उत्तर —  गिलूण्ड

Q.2  ओझियाना पुरातात्त्विक स्थल किस जिले में स्थित है ?
उत्तर —  भीलवाड़ा

Q.3 ओझियाना पुरातात्त्विक स्थल का उत्खनन करवाया ?
उत्तर — बी. आर. मीणा

Q.4  लाछूरा सभ्यता (भीलवाड़ा) का उत्खनन करवाया था ?
उत्तर —  बी. आर. मीणा

Q.5  बालाथल सभ्यता के प्रमाण कहाँ से मिले है ?
उत्तर —  वल्लभ सागर (उदयपुर)

Q.6  बालाथल सभ्यता के अवशेष किस कालीन प्राप्त हुए थे ?
उत्तर —  ताम्र पाषाणकालीन

Q.7  किस सभ्यता स्थल से लोहा गलाने की भट्टी प्राप्त हुई है ?
उत्तर —  बालाथल

Q.8 किन सभ्यता स्थलों से बुने हुए वस्त्रों के अवशेष मिले है ?
उत्तर — बालाथल, बैराठ

Q.9  गणेश्वर सभ्यता (सीकर) किस नदी के निकट स्थित है ?
उत्तर —  काँतली नदी

Q.10  किस सभ्यता स्थल से कुल्हाड़े, तीर, भाले, सुइयाँ पाप्त हुई है ?
उत्तर — गणेश्वर सभ्यता

Top 10 India Geography GK Questions In Hindi | भारत का भूगोल के जीके के 10 महत्वपूर्ण सवाल


दोस्तों यहां पर हमने आप लोगों के लिए भारत के भूगोल से टॉप 10 क्वेश्चन लिए हैं जो की प्रत्येक एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और ऐसे ही आगे हमने प्रत्येक सब्जेक्ट वाइज टॉप 10 क्वेश्चन सेलेक्ट किए हैं ।

1. कंचनजंगा भारत के किस राज्‍य में स्थित है? 
-- सिक्किम में

2. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है? 
-- अरावली

3.अरावली पर्वत का सर्वोच्‍च शिखर क्‍या कहलाता है?
-- गुरू शिखर

4. सबसे बडा हिमनद (ग्‍लेशियर) कौन सा है?
-- सियाचिन

5. हिमालय के सर्वोच्‍च शिखर की ऊँचाई कितनी है?
-- 8850 मीटर

6. कौन सी पहाडि़यॉं नर्मदा और ताप्‍ती नदियों के बीच है?
-- सतपुडा की पहाडि़यॉ

7. खैबर दर्रा कहॉ स्थित है?
-- पाकिस्‍तान व अफगानिस्‍तान के बीच

8. पालधार दर्रा किन दो राज्‍यों को जोड़ता है?
-- केरल व तमिलनाडु

9. नाथूला दर्रा किस राज्‍य में स्थित है?
-- उत्‍तराखण्‍ड में

10. जम्‍मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रें से होकर जाता है?
-- बनिहाल दर्रा

Top 10 Political Most Important Questions In Hindi | राजनीति विज्ञान जीके के 10 महत्वपूर्ण सवाल


दोस्तों यहां पर आप लोगों के लिए भारतीय संविधान से संबंधित राजनीति के हमने आप लोगों के लिए 10 महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन रखे हैं जो कि अक्सर एग्जाम में पूछे गए हैं और आगे भी एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।

Q.1 भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत क्या है
Ans -1935 का भारत शासन अधिनियम

Q.2 पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता हेतु किस समिति ने सिफारिश की थी
Ans- लक्ष्मी मल्ल सिंघवी

Q.3 1935 के अधिनियम को किसने दासता का अधिकार पत्र कहा
Ans -पंडित जवाहरलाल नेहरू

Q.4 संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे
Ans- सर बी.एन राव

Q.5 विधि दिवस कब मनाया जाता है
Ans -26 नवंबर

Q.6 मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख किस अनुच्छेद में है
Ans -अनुच्छेद 352

Q.7 प्रथम बार राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया गया था? 
Ans. 26 जनवरी 1930

Q.8 शिक्षक संस्थानों में धार्मिक शिक्षा का प्रतिबंध किस अनुच्छेद के तहत लगाया गया
Ans- अनुच्छेद 28

Q.9 कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा हुई?
Ans. लाहौर 1929

Q.10 मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई- 
Ans. 61 संविधान संशोधन1989

Top 10 Most Important Science Questions In Hindi | विज्ञान जीके के 10 महत्वपूर्ण सवाल


दोस्तों यहां पर हम अब साइंस के क्वेश्चन उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जो कि आप लोगों की तैयारी को और मजबूत बनाएंगे यह क्वेश्चन एग्जाम की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और जनरल साइंस में अक्सर पूछे जाते रहे हैं ।

Q.1 संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है?
Ans : – रेफ्लेसिया

Q.2 जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है?
Ans : – पुष्प

Q.3 मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है?
Ans : – वृक्क में

Q.4 सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का मुख्य कार्य क्या है?
Ans : – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

Q.5 राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार किस क्षेत्र में स्थित है?
Ans : – खेतड़ी क्षेत्र में

Q.6 भारत की प्रमुख धान्य फ़सल कौन-सी है?
Ans : – चावल

Q.7 पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं
Ans : – -प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन

Q.8 डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फ़ेट का लोकप्रिय नाम क्या है?
Ans : – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस

Q.9 सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है?
Ans : – ताँबा

Q.10 निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन-सी है?
Ans : – ओस्मियम


Conclusion


तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आप लोगों के लिए टॉप टेन इंर्पोटेंट जीके क्वेश्चन आंसर उपलब्ध करवाए हैं जो की History GK Questions, Science Questions Answer, Political GK Questions Answer है जो की प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे ।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर अवगत कारण और यदि कोई कमी है तो वह भी हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जानकारी दें ताकि हम कमी को आर्टिकल में अपडेट कर सके धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ